संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के रामपुर छितौनी गांव में 29 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू हुआ ।इस आयोजन में अयोध्या धाम से पधारे स्वामी सूर्यकांताचार्य जी महाराज अपने मधुर कंठ से संगीतमय कथा का प्रवाह कर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं ।ऑर्गन वादक पंकज मिश्रा ,तबला वादक अजय पांडे, बांसुरी वादक बृजेश जी और पैड वादक नंदन मिश्रा का संगीत का अद्भुत संगम की श्रृंखला उनके प्रवचन में देखी जा रही है। मधुर भजनों से ओत प्रोत संगीतमय कथा का श्रवण कर श्रोता भी अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं ।सहायक राम प्रकाश दास भी महाराज जी के साथ निरंतर लगे हुए हैं सूर्यकांताचार्य जी महाराज ने शनिवार को प्रवचन में बताया कि मन को एकाग्र कर लेने से ईश्वर की प्राप्ति भी आसानी से हो सकती है ।परंतु चंचल मन को स्थिर करना ही पड़ता है यह वेद पुराण हर जगह कहा गया है। और मन को एकाग्रचित्त करने का एक मात्र उपाय भगवान की कथा है।
जो मनुष्य चंचल मन पर विजय प्राप्त कर लेता है वह किसी पद और शोभा का मोहताज नहीं रह जाता है ।इस मौके पर धनपत ओझा ,आयोजक पी एन सिंह हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक,पू्र्व साऺसद इऺद्रजीत मिश्र, हिंदू जागरण मंच के मीडिया प्रभारी रमेश दूबे सहित भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - लखनऊ
Post a Comment