Ads (600)


संत कबीर नगर - ग्रामसभा रामपुर छितौनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत शुक्रवार की सुबह सैकड़ों महिलालाओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा के साथ हुई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं कन्याओं ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उपस्थित होकर ग्राम सभा रामपुर छितौनी से मुखलिशपुर कुवानो नदी के पावन तट पर पहुंची, अयोध्या से पधारे आचार्य राम प्रकाश दास एवऺ अमर वैदिक ने वैदिक मंत्रों से पूजन कराया तत्पश्चात कलश में जल भर कर महिलाएं एवं कन्याएऺ यज्ञ स्थल पर पहुंची,इसके पश्चात अयोध्या धाम से पधारे श्री स्वामी सूर्यकांताचार्य जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा को

शुभारऺभ करते हुए कहा की श्रीमद् भागवत का प्रत्येक श्लोक भगवान का स्वरूप है और कलयुग के कलुशित प्राणियों के लिए महा औषधी है। महाराज जी ने कहा कि समाज में जो भी करप्शन बढ़ रहा है उसको  सरकार नहीं अपितु संस्कार ही रोक सकता है .और वह संस्कार हमें भगवान की कथाओं से ही मिलेगा, इसीलिए भागवत कथा प्राणी मात्र के लिए आवश्यक है इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने  भजनों का आनंद लेते हुए जयघोष करने लगे इससे पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर यज्ञ के आयोजक पीएन सिंह पंकज मिश्र आदि उपस्थित रहे .


ब्यूरो रिपोर्ट - लखनऊ

Post a Comment