बांदा- जनपद के विधानसभा बबेरू से भावी प्रत्याशी सिम्मी प्रजापति ने विधानसभा बबेरू के कई गांव का दौरा किया, और इस दौरान वह मर्रा में होने वाली ऐतिहासिक कुश्ती दंगल में बतौर विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहीं । सिम्मी प्रजापति ने अपने इस दौरे में सैकड़ों परिवारों के बीच गईं, और लोगों का हालचाल जाना। बताते चलें कि सिम्मी
प्रजापति वर्तमान में मिशन सुरक्षा परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ परिषद का गठबंधन लगभग तय है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बबेरू विधानसभा की सीट समाजवादी पार्टी मिशन सुरक्षा परिषद के खाते में डालेगी जहां से सिम्मी प्रजापति उम्मीदवार होंगी। सिम्मी प्रजापति को बबेरू विधानसभा से काफी लोगों का सहयोग मिल रहा है, जिसका नजारा उनके इस दौरे में भी दिखाई पड़ा। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में सिम्मी प्रजापति का जोरदार आगाज का नमूना दिखाया। सिम्मी प्रजापति ने भी सबको आश्वस्त किया कि अब उन्हें यहां से मौका मिलता है तो विधानसभा में हर समस्याओं का समाधान जरूर होगा। इस दौरान कमल प्रजापति, संजय प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post a Comment