Ads (600)

बहराइच!  बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी का 65 वाँ जन्मदिन आज जन कल्याणकारी दिवस के रूप में जनपद बहराइच में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, 


बहराइच जनपद के महसी विधानसभा से प्रत्याशी श्री दिनेश कुमार शुक्ला जी एडवोकेट हाईकोर्ट की अगुवाई में महासी के तमाम नवयुवकों  वा मिशनरी कार्यकर्ताओ ने मोटरसाइकिल के साथ भारी हुजूम के साथ महसी से रैली निकालते हुए बहराइच जन्म दिवस समारोह स्थल पर पहुंचे, विधानसभा 285-महसी के सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष श्री रामदीन भार्गव, जिला सचिव श्री संजय सरोज, जिला सचिव श्री मधुकर पांडे जी व तमाम सम्मानित सेक्टर अध्यक्ष सेक्टर सचिव बूथ अध्यक्ष व सर्व समाज के लोगों ने महासी विधानसभा के प्रत्याशी श्री दिनेश कुमार शुक्ला जी के साथ व श्री दिनेश कुमार शुक्ला जी के समर्थन में बहन जी के जन्मदिवस में बढ़-चढ़ कर  हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया,




विवेक शुक्ला 

संवाददाता पी न्यूज़ बहराइच, 

Post a Comment