Ads (600)

व्यापारी की अनुपस्थित में दुकान टूटने से 20 लाख का सामान बरबादी
मुख्यमंत्री जी के पोर्टल का किया गया दुरुपयोग 
बहराइच-नानपारा विगत दिनो नानपारा में सफाई अभियान के नाम पर कुछ दुकानों की टीन हटाने के बाद स्थानीय प्रशासन एवं पालिका प्रशासन में व्यापारी को कोई नोटिस दिये बिना व्यापारी ए0 कान्त श्रीवास्तव की दुकान जे0सी0बी0 से तोड़ दी। जिससे व्यापारी का 20 लाख का लगभग नुकसान हुआ इस सिलसिले में धर्मेन्द्र कान्त श्रीवास्तव पुत्र स्व0 कृष्ण कान्त श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी बहराइच प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रेस परिषद, मुख्य न्यायधीश हाईकोर्ट इलाहाबाद, जीतेन्द्र सिंह राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश दिनेश शर्मा उपमुख्य मन्त्री अनुपमा जायसवाल राज्यमंत्री उ0 प्र0 मुकुट बिहारी वर्मा सहकारिता मुत्री अध्यक्ष, राज्य मानवाधिकार आयोग, नानपारा विधायक माधुरी वर्मा पुलिस अधिक्षक एवं एस0डी0एम0 नानपारा को पत्र भेजते हुए कहा है। कि उनके पूर्वजों ने लगभग 100 वर्ष पूर्व नानपारा कोतवाली के निकट विश्वनाथ मन्दिर एवं कुएं का निर्माण कराया था मेरे पिता स्व0 के0के0 श्रीवास्तव ने 1990 में अपनी बहुमुल्य भूमिदान करके मिथलेश नन्दनी रेशमा आरिफ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नीव रखी।
इस समय मैं सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मन्दिर का निर्माण कर रहा हूं मेरे परिवार सदैव जनसेवा में तन मन धन से लगे रहे हैं। श्री श्रीवास्तव का आरोप है कि मुख्यमंत्री के पोर्टल का दुरूप्रयोग करके व्यापारी एo कान्त की दुकान तोड़वाई गयी। जिससे प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की छवि का ध्ब्बा लगाने का कार्य किया और इस कार्य से उत्तर प्रदेश सरकार पर से जनता का विश्वास टूटता जा रहा है, और 63 वर्षीय व्यापारी एo कान्त जब वह बहन के इलाज के लिए पीoजीoआईo गये हुए थे 20 साल पुरानी फर्म चित्रांश ट्रेडस॔ को बिना नोटिस दिये सार्वजनिक कुआ हटाने के नाम पर जेoसीoबीo से 80 फुट दुकान ध्वस्त कर दी। और कुआ जहां पर है वह आज भी स्थित है।
नानपारा निवासी राकेश तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी जो कि सांसद दहन मिश्रा के करीबी रिश्तेदार है जिनसे मेरा एक वाद एसoडीoएमo नानपारा के यहां विचारधीन है की पुरानी रन्जिश में मुख्यमुत्री को पोर्टल पर 21 बार राजस्व विभाग सहित कई विभागों में शिकायत डाली और सांसद के दबाव में नियम कानून को ताक पर रखकर व्यापारी की दुकाने तोड़ दी गई, इस प्रकार के काय॔ से प्रदेश सरकार की छवि को धब्बा लगा रहे हैं, वही जनता का विश्वास टूटता नजर आ रहा है।

रिपोॅट-राज कुमार श्रीवास्तव

Post a Comment