

किशनी (मैनपुरी)-एलाऊ थाना क्षेत्र नगला हरीराम मौजा वीरपुर कलाँ में ननिहाल में आये अंकित शाक्य पुत्र शिवकुमार की टेंट से सामान उतारते समय पाइप हाईटेंशन लाइन में टच होने से करन्ट से हुयी दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने किशनी मैनपुरी मार्ग पर हनुमानगढ़ी के सामने लगाया जाम,एसडीएम सदर अमित कुमार,एसडीएम किशनी अमित प्रताप सिंह,सीओ सिटी आरके पांडे सहित किशनी,कुर्रा,एलाऊ का पुलिस बल मौके पर पहुंचा,जानकारी पर विधायक ब्रजेश कठेरिया बिजली विभाग पर लापरवाही व क्षेत्र में झूल रहे तारों को लेकर धरने पर बैठे,अधिकारियों के समझाने पर खुला जाम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
रिपोर्टर- विकास तिवारी (सौरभ)
पी न्यूज़ चैनल जिला संवाददाता मैनपुरी
Post a Comment