
बहराइच- जिन्ना विवाद थमता नजर वहीं आ रहा है। एक के बाद एक नेता बयान देते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी लीक से हटकर, भाजपा सांसद सावित्रि बाई फुले ने जिन्ना को महापुरुष बता दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि जिन्ना देश के महापुरुष थे और रहेंगे।
यही नहीं सांसद ने यह भी कहा कि ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए। जबकि भाजपा इन इस तरह के मुद्दे का शुरू से विरोध करती रही है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि भाजपा समाज के मुद्दों जैसे गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी से ध्यान हटाने के लिए अलीगढ़ मुद्दा उठा रही है। बता दें कि इससे पहले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी जिन्ना को महापुरुष बता चुके हैं।
वहीं कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2104 से आप सभी देख रहे हैं, जब भी कोई चुनाव होता है विपक्ष कोई न कोई मुद्दा लेकर सड़क पर आ जाता है। जिस मुद्दे को लेकर के अलीगढ़ के अंदर हो रहा है। वो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सच है जिसके आधार पर देश का बंटवारा हुआ उसका चित्र भारत में नहीं लगना चाहिए।
रिपोॅट-राज कुमार श्रीवास्तव
Post a Comment