आज़मगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के मेन चौक पर मंगलवार की शाम एक ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी जिसमें मोटरसाइकिल सवार महिला की ट्रक के पहियों के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी तारा देवी (30वर्ष) पत्नी मिश्रीलाल अपने भतिजे के साथ किसी कार्य से मोटरसाइकिल से माहुल आयी हुयी थी दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही वह नगर के मेन चौक के पास पहुंची तभी अम्बारी की तरफ से आ रहे एक ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी । टक्कर लगते ही तारा देवी सड़क पर गिर गयी और ट्रक के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
पी न्यूज़ आजमगढ़
Post a Comment