सबीआई के जीरो मिनिमम बैलेंस अकाउंट इंस्टा सेविंग अकाउंट से जुड़ी 10 बड़ी बातें:
  • एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को एसबीआई की योनो एप की मदद से खोला जा सकता है।
  • एसबीआई इंस्टा सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए ग्राहकों को कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं कराना होगा। यानी यह पेपरलैस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है।
  • एसबीआई का इंस्टा सेविंग अकाउंट तुरंत और कुछ ही मिनटों में ओपन हो जाता है। योनो एप की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ऐसा संभव है।
  • जो भी कस्टमर्स एसबीआई का इंस्टा सेविंग अकाउंट ओपन करवाएंगे उन्हें रुपे डेबिट कार्ड दिया जाएगा।
  • एसबीआई इंस्टा सेविंग अकाउंट ओपन करने वाले ग्राहक अपने खाते में कुल 1,00,000 रुपए मेंटेन रख सकते हैं।
  • वहीं एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट होल्डर सालाना 2 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
  • एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को एक साल बाद रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदला जा सकता है। हालांकि उसके लिए कस्टमर्स को बैंक की होम ब्रांच में जाना होगा।
  • एसबीआई के इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट में अगस्त 2018 मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी।
  • एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट को हर वो भारतीय नागरिक खोल सकता है जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर होगी।
  • योनो एप की मदद से एसबीआई के इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलने के दौरान यूजर्स को अपने साथ आधार और पैन कार्ड की डिटेल साथ रखनी होगी।