उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा वर्ष 2023 के मार्च मास मे संचालित होने वाली 20 दिवसीय संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षा का शुभारंभ हुआ। कक्षा का आरम्भ गणेश वन्दना से हुआ, संस्थान गीतिका कुमुद सिंह जी ने प्रस्तुत की। प्रथम दिवस की कक्षा में प्रशिक्षुओं ने संस्कृतभाषा के माध्यम से अपना परिचय तथा सामान्य व्यवहार सीखा। यह कक्षा सायं 04:00 से 05:00 बजे तक प्रशिक्षिका डॉ० श्वेता बरनवाल के द्वारा संचालित हो रही है। संस्थान के द्वारा सञ्चालित विभिन्न योजनाओं के विषय में प्रशिक्षण-समन्वयक श्री धीरज मैठाणी ने विस्तृत रूप में प्रशिक्षुओं को बताया । उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में 3 से 4 हज़ार तक छात्र - छात्राएं संस्कृत भाषा सीख रहे हैं। यह कक्षाएँ, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिनेश मिश्र, सर्वेक्षिका डॉ० चंद्रकला शाक्या , प्रशिक्षण प्रमुख श्री सुधीष्ठ मिश्र के नेतृत्व में संचालित हैं।
कक्षाओं के निरीक्षण सह-समन्वयक श्री दिव्य रंजन तथा सुश्री राधा शर्मा ने किया। ओनलाइन माध्यम से संचालित इस कक्षा में देश के विभिन्न जनपदों के प्रशिक्षु सम्मिलित थें।
Post a Comment